सोनी की ऑटो इंडस्ट्री में एंट्री, शो में पेश की 33 सेंसर वाली इलेक्ट्रिक कार विजन-एस

लास वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में सोनी ने सबसे बड़ा सरप्राइज दिया। शो में टेक कंपनी सोनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कॉन्सैप्ट कार विजन-एस को पेश किया। इसी के साथ कंपनी ने ऑटोमोटिव इंडस्ट्री ने अपने एंट्री की। कंपनी ने इसे बनाने के लिए बोस, कॉन्टिनेंटल, एनवीडिया और क्वालकॉम जैसे कंपनियों के साथ साझेदारी की है।


सोनी विजन-एस में हाई-रेजोल्यूशन, CMOS इमेजिंग सेंसर और रडार जैसे कुल 33 सेंसर से लैस हैं। इसमें टाइम ऑफ फ्लाइट (ToF) सेंसर भी शामिल है जो कार में बैठे लोगों के अलावा कार के अंदर और बाहर की चीजों की पहचान करते हैं। इसी के साथ कार में 360 डिग्री रियलिटी ऑडियो और वाइड स्क्रीन डिस्प्ले जैसे फीचर्स भी है।  कंपनी आर्टिफिशियल टेक्नोलॉजी, क्वाउड टेक्नोलॉजी समेत टेलीकम्युनिकेशन जैसे सेगमेंट में भी काम कर रही है।


लुक्स के मामले में टेस्ला मॉडल 3 जैसी दिखने वाली इस कार में चार लोगों के बैठने की क्षमता है। इसमें 200 kW की दो इलेक्ट्रिक मोटर लगी हैं जो हर एक्सेल का ताकत देती है। इसकी ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे 100 kmph की रफ्तार तक पहुंचने में मात्र 4.8 सेकंड का समय लगता है। कार की टॉप स्पीड 240 किमी प्रतिघंटा है।


Popular posts
तीरंदाज दीपिका और अतानु ने घर में बनाया पोर्टेबल रेंज, ओलिंपिक की तैयारियों को लेकर लगातार प्रैक्टिस कर रहे
राजस्थान नगर पालिका संशोधन विधेयक पारित; पालिका चुनाव में गलत जानकारी पर जेल, शहरों में कहीं भी रख सकेंगे नो-कंस्ट्रक्शन जोन
बस्ती की पहचान इतनी सख्त हो चली है कि गूगल पर ‘रविदास कैंप’ सर्च करो तो निर्भया के दोषियों के चेहरे दिखाई पड़ते हैं
Image
जयपुर में 40 मिनट तक ओलावृष्टि से फसल खराब, अजीतगढ़ में कई पक्षियों की मौत
हॉलीवुड सीरीज ‘मैट्रिक्स’ की चौथी फिल्म में नजर आ सकती हैं प्रियंका चोपड़ा, साल 2021 में होगी रिलीज