ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुईं एकमात्र अश्वेत अभिनेत्री सिंथिया इरिवो ने कहा- अकेले होने पर दुख होता है

92वें एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस के लिेए नॉमिनेट हुईं सिंथिया इरीवो एकमात्र अश्वेत नॉमिनेशन से दुखी हैं। अंग्रेजी वेबसाइट हॉलीवुड रिपोर्टर से बातचीत में उन्होंने कहा कि, यह खुशी का मौका है, लेकिन मुझे यहां अकेले अश्वेत होने का दुख भी है। सिंथिया को फिल्म ‘हैरियट’ के लिए ऑस्कर नॉमिनेशन मिला है। 


सिंथिया इससे पहले गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में भी बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में नॉमिनेट हुईं थीं। लेकिन खिताब फिल्म ‘जूडी’ के लिए रिनी जैलवेगर ने जीता था। रिनी ऑस्कर में भी बेस्ट एक्ट्रेस की रेस में हैं।


"मैं इसे दूसरों के साथ भी शेयर करना चाहती हूं"
उन्होंने कहा कि, यह मौका खुशी के साथ-साथ आंखें खोलने वाला भी है। यहां पर केवल मैं नहीं हो सकती। शायद यह सुनने में खराब लगे कि, मुझे नफरत होती है जब अच्छा काम हमारे सामने से निकल जाता है और फिर हमें पीछे मुड़कर सोचते हैं कि, काश हमने उनको भी गुलाब दिए होते। एक्ट्रेस ने बताया कि एक कमरे में रहकर अपनी तरह के किसी भी नॉमिनेटेड एक्टर को नहीं देख पाने से दुख होता है। दुख होता है जब मैं इसे किसी दूसरी अश्वेत एक्ट्रेस से साझा नहीं कर सकती। 


9 फरवरी को होगा आयोजन


92वें ऑस्कर अवॉर्ड का आयोजन 9 फरवरी को होगा। इस बार बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में स्कारलेट जॉनसन को ‘मैरिज स्टोरी’, साओर्स रोनन को ‘लिटिल वुमन’, चार्लीज थैरॉन को ‘बॉम्बशैल’, सिंथिया इरिवो को ‘हैरियट’ और रीनि जेलवेगर को ‘जूडी’ के लिेए नॉमिनेशन मिला है। 


Popular posts
तीरंदाज दीपिका और अतानु ने घर में बनाया पोर्टेबल रेंज, ओलिंपिक की तैयारियों को लेकर लगातार प्रैक्टिस कर रहे
राजस्थान नगर पालिका संशोधन विधेयक पारित; पालिका चुनाव में गलत जानकारी पर जेल, शहरों में कहीं भी रख सकेंगे नो-कंस्ट्रक्शन जोन
बस्ती की पहचान इतनी सख्त हो चली है कि गूगल पर ‘रविदास कैंप’ सर्च करो तो निर्भया के दोषियों के चेहरे दिखाई पड़ते हैं
Image
जयपुर में 40 मिनट तक ओलावृष्टि से फसल खराब, अजीतगढ़ में कई पक्षियों की मौत
हॉलीवुड सीरीज ‘मैट्रिक्स’ की चौथी फिल्म में नजर आ सकती हैं प्रियंका चोपड़ा, साल 2021 में होगी रिलीज