‘ट्विलाइट’ सीरीज के रॉबर्ट पैटिंसन सबसे हैंडसम, पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम सातवें नंबर पर रहे

वैज्ञानिक आधार पर ‘ट्वाईलाइट’ सीरीज के एक्टर रॉबर्ट पैटिंसन सबसे हैंडसम पुरुष बन गए हैं। गोल्डन रेशो ऑफ ब्यूटी फाई पर रॉबर्ट को 92.15 प्रतिशत मिले। रॉबर्ट के चेहरे को अन्य सेलेब्रिटीज से मिलाया गया था। दूसरे स्थान पर 91.64 प्रतिशत के साथ 'सुपरमैन' हैनरी केविल हैं। 


फेशियल कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. जूलियन डिसिल्वा ने हैंडसम लिस्ट को कंप्यूटर के जरिए तैयार किया। डॉ. डिसिल्वा ने बताया कि जब रॉबर्ट के चेहरे के सभी तत्वों को मिलाया गया तो वे स्पष्ट विजेता बने। उन्होंने बताया कि एक्टर मिलान के दौरान हर कैटेगरी में बाकी स्टार्स की तुलना में शीर्ष पांच में रहे। केवल होंठ के मामले में वे औसत के नीचे रहे।


क्या है गोल्डन रेशो ऑफ ब्यूटी फाई
डेलीमेल के अनुसार गोल्डन रेशो ऑफ ब्यूटी फाई का शुरुआत प्राचीन यूरोप से हुई। पुराने समय में आर्टिस्ट और आर्किटेक्ट जब कुछ निर्माण करते थे तो गोल्डन रेशो ईक्वेशन का इस्तेमाल करते थे। इस रेसो को किसी भी चीज पर लागाया जा सकता है। लियोनार्डो दा विंची ने भी इसका उपयोग किया था। इसके बाद से वैज्ञानिकों ने भी सुंदरता मापने के लिए इस गणित के फार्मूले को अपनाया। 


ये रहे टॉप-10 हैंडसम पुरुष




























































नंबरनामप्रतिशत
1रॉबर्ट पैटिंसन92.15%
2हैनरी कैविल91.64%
3ब्रेडली कूपर91.08%
4ब्रैड पिट90.51%
5जॉर्ज क्लूनी89.91%
6ह्यू जैकमैन89.64%
7डेविड बेकहम88.96%
8इदरिस एल्बा88.01%
9केन्ये वेस्ट87.94%
10रेयान गोस्लिंग87.48%

Popular posts
तीरंदाज दीपिका और अतानु ने घर में बनाया पोर्टेबल रेंज, ओलिंपिक की तैयारियों को लेकर लगातार प्रैक्टिस कर रहे
राजस्थान नगर पालिका संशोधन विधेयक पारित; पालिका चुनाव में गलत जानकारी पर जेल, शहरों में कहीं भी रख सकेंगे नो-कंस्ट्रक्शन जोन
बस्ती की पहचान इतनी सख्त हो चली है कि गूगल पर ‘रविदास कैंप’ सर्च करो तो निर्भया के दोषियों के चेहरे दिखाई पड़ते हैं
Image
जयपुर में 40 मिनट तक ओलावृष्टि से फसल खराब, अजीतगढ़ में कई पक्षियों की मौत
हॉलीवुड सीरीज ‘मैट्रिक्स’ की चौथी फिल्म में नजर आ सकती हैं प्रियंका चोपड़ा, साल 2021 में होगी रिलीज