आइसोलेशन का सच: रात को अस्पताल परिसर में घूमती रही कोरोना संदिग्ध, पास ही सैकड़ों छात्र और मरीज थे, विरोध के बाद अंदर गई

 इटली के पर्यटक में कोरोनावायरस मिलने के बाद प्रताप नगर स्थित आरयूएचएस में मंगलवार रात को 7 संदिग्ध रखे गए थे। भास्कर ने बुधवार को इस आइसोलेशन वाॅर्ड का सच जाना तो हर कदम पर चिकित्सा विभाग की गंभीर लापरवाहियां सामने आई। संदिग्ध मरीजों को इसलिए आइसोलेशन वाॅर्ड में रखा जाता है कि वे दूसरों के संपर्क में न आएं, लेकिन आरयूएचएस में संदिग्ध मरीज रात को अस्पताल परिसर में घूमते नजर आए। आरयूएचएस के पास ही करीब 500 स्टूडेंट, दो अस्पताल व घनी आबादी है। ऐसे में उनमें भी संक्रमण का खतरा पैदा हो गया। बाद में लोगों की नाराजगी पर संदिग्ध महिला अपने रूम में पहुंची।


मरीजों को 8 घंटे बाद मिला पानी


सरकार और चिकित्सा विभाग व आरयूएचएस की ओर से किए गए बंदाेबस्त का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जिन संदिग्धों को आइसोलेट किया गया है उन्हें 8 घंटे बाद तो पानी मिल सका। संदिग्धों ने भास्कर रिपोर्टर को बताया कि वाॅर्ड में मच्छर ही मच्छर हैं। वे रात को सो नहीं सके। किसी चीज की जरूरत हो तो कोई सुनने वाला नहीं होता। गार्ड पास में नहीं रहते। किसी से कुछ मंगाने नहीं देते। बुधवार सुबह 11 बजे तक चाय नहीं मिली और उन्हें चुपचाप रहने को कहा जाता है। संदिग्धों ने कहा कि वॉशरूम में हाथ धोने के लिए पानी तक नहीं है।


जो मरीज थे उन्हें परिजन ले गए, नए डर से आए ही नहीं


आरयूएचएस में संदिग्ध मरीज रखते ही बुधवार को ओपीडी व आईपीडी जीरो हो गई। ओपीडी  में भर्ती 506 और आईपीडी में भर्ती 72 मरीजों को परिजन ले गए। संदिग्धों को भर्ती करने की सूचना आग की तरह फैली और बुधवार को एक भी मरीज अस्पताल नहीं आया। जो आए, उन्हें बाहर से ही भेज दिया गया।



सिस्टम की ये नाकामियां कितनों की जान लेंगी?


पर्यटक के संपर्क में रेजीडेंट और स्टाफ आए, वे अस्पतालों में घूम रहे
पॉजिटिव मिले पर्यटक से संपर्क में आए रेजीडेंट व नर्सिंग स्टाफ की सैंपलिंग की गई। उनकी रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन वे हॉस्टल व अस्पताल में घूम रहे हैं। किसी में वायरस पॉजिटिव मिला तो अब तक जाने कितने लोगों में फैल चुका होगा।


बारिश से खतरनाक हुआ वायरस, आज और कल भी बरसात संभव  
बारिश और तापमान गिरने से वायरस और खतरनाक हो गया है। डॉक्टर्स का कहना है कि यदि यही स्थिति बनी रही तो वायरस के और अधिक आक्रामक होने और मरीजों की संख्या काफी अधिक होने का खतरा है।


दो पॉजिटिव हो गए, लेकिन सिर्फ वीसी से बनाया जा रहा है प्लान 
पर्यटक दंपती में काेरोना पॉजिटिव मिलने पर आनन-फानन में सभी कलेक्टरों की वीसी बुलाई गई। एसीएस ने वीसी में केन्द्रीय गाइडलाइन के बारे में बताया। सवाल यह भी है कि सरकार ने इतने दिनों में क्या तैयारी की। 


कॉलेज स्टूडेंट व लोगों ने आरयूएचएस गेट पर लगाया ताला


आरयूएचएस में संदिग्धों को रखे जाने का स्टाफ और आमजन ने विरोध किया। सुबह 8 बजे से शुरू हुआ विरोध दोपहर तक चला। प्रदर्शनकारियों ने मुख्य गेट बंद कर दिया। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और गेट खुलाया। आरयूएचएस अस्पताल से न केवल मरीज गए बल्कि पास के ही हॉस्टल से स्टूडेंट ने खाली कर दिया है। उनका कहना है कि संदिग्ध बाहर घूम रहे हैं। पास के हॉस्टल में 500 से अधिक स्टूडेंट व घनी आबादी है। कुछ स्टूडेंट परीक्षा की वजह से रुके हैं तो कई रिश्तेदारों के यहां चले गए हैं। 


Popular posts
तीरंदाज दीपिका और अतानु ने घर में बनाया पोर्टेबल रेंज, ओलिंपिक की तैयारियों को लेकर लगातार प्रैक्टिस कर रहे
राजस्थान नगर पालिका संशोधन विधेयक पारित; पालिका चुनाव में गलत जानकारी पर जेल, शहरों में कहीं भी रख सकेंगे नो-कंस्ट्रक्शन जोन
बस्ती की पहचान इतनी सख्त हो चली है कि गूगल पर ‘रविदास कैंप’ सर्च करो तो निर्भया के दोषियों के चेहरे दिखाई पड़ते हैं
Image
जयपुर में 40 मिनट तक ओलावृष्टि से फसल खराब, अजीतगढ़ में कई पक्षियों की मौत
हॉलीवुड सीरीज ‘मैट्रिक्स’ की चौथी फिल्म में नजर आ सकती हैं प्रियंका चोपड़ा, साल 2021 में होगी रिलीज