अनियंत्रित होकर फाटक पर लगी रेलिंग में फंसी कार, 2 युवकों की मौत

गुरुवार सुबह शहर में जगतपुरा के सीबीआई फाटक पर हुए हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार अचानकर अनियंत्रित होकर रेलिंग में जा घुसी। जिसके बाद रेलिंग में ही फंसी रह गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद दोनों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दो युवक स्विफ्ट कार से सीबीआई फाटक व जगतपुरा से निकल रहे थे। इसी दौरान फाटक के पास कार अनियंत्रित होकर रेलवे लाइन की क्रोसिंग के पास लगी रेलिंग में फंस गई। जिससे युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस घायल युवकों को एम्बुलेंस से जयपुरिया अस्पताल लेकर आई। जहां चिकित्सकों ने घायल युवक मोहित पुत्र सीताराम चौधरी (18) और मोहित पुत्र पऱहलाद मृत घोषित कर दिया। दोनों ही जयपुर के रहने वाले थे।


Popular posts
तीरंदाज दीपिका और अतानु ने घर में बनाया पोर्टेबल रेंज, ओलिंपिक की तैयारियों को लेकर लगातार प्रैक्टिस कर रहे
राजस्थान नगर पालिका संशोधन विधेयक पारित; पालिका चुनाव में गलत जानकारी पर जेल, शहरों में कहीं भी रख सकेंगे नो-कंस्ट्रक्शन जोन
बस्ती की पहचान इतनी सख्त हो चली है कि गूगल पर ‘रविदास कैंप’ सर्च करो तो निर्भया के दोषियों के चेहरे दिखाई पड़ते हैं
Image
जयपुर में 40 मिनट तक ओलावृष्टि से फसल खराब, अजीतगढ़ में कई पक्षियों की मौत
हॉलीवुड सीरीज ‘मैट्रिक्स’ की चौथी फिल्म में नजर आ सकती हैं प्रियंका चोपड़ा, साल 2021 में होगी रिलीज